पचमढ़ी में 100 साल पुराना पेड़ गिरा

 पचमढ़ी में बड़ा हादसा होते टला. पचमढ़ी में झील स्थित पार्किंग में लगभग 100 साल पुराना पेड़ गिरा.  पार्किंग में उपस्थित पचमढ़ी की लोकल जिप्सी एवं कुछ पर्यटकों की गाड़ियां पर पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ.

पचमढ़ी में 100 साल पुराना पेड़ गिरा

 पचमढ़ी में बड़ा हादसा होते टला. पचमढ़ी में झील स्थित पार्किंग में लगभग 100 साल पुराना पेड़ गिरा.  पार्किंग में उपस्थित पचमढ़ी की लोकल जिप्सी एवं कुछ पर्यटकों की गाड़ियां पर पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ.

एक जिप्सी में अनवर कुरेशी नामक पचमढ़ी का नागरिक जो जिप्सी चालक था जो जिप्सी में बैठा हुआ था उसके पैरों में स्टेरिंग और बोनट पेड़ की चपेट में आ गया.

हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी. हादसे में किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. पचमढ़ी में हो रही लगातार बारिश से जमीन गीली हो गई है. जिससे ये हादसा हुआ.