अमेरिका के अलास्का में 7.3 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी धरती सुनामी का अलर्ट जारी

अमेरिका के अलास्का में 16 जुलाई की रात 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। जिसके बाद नेशनल वेदर सर्विस ने सुनामी की चेतावनी जारी की। प्रशासन ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए कहा।

अमेरिका के अलास्का में 7.3 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी धरती सुनामी का अलर्ट जारी

अमेरिका के अलास्का में सैंड पॉइंट के पास 16 जुलाई की रात 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण नेशनल वेदर सर्विस ने सुनामी की चेतावनी जारी की। सैंड पॉइंट अलास्का प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी पोपोफ आइलैंड पर स्थित है। यह अलास्का के एंकोरेज से लगभग 600 मील दक्षिण-पश्चिम में है। यूएसजीएस (यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे) के अनुसार, भूकंप सैंड पॉइंट से 54 मील दक्षिण में आया, जिसका केंद्र धरती के 20 किलोमीटर गहराई में था।

भूकंप के बाद कहां-कहां सुनामी का खतरा

भूकंप के बाद दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप के साथ कैनेडी एंट्रेंस, अलास्का से यूनिमक पास और प्रशांत महासागर के तटीय इलाके में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। शअलास्का भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील इलाका है। यहां 1964 में 9.2 की तीव्रता का भी भूकंप आ चुका है। अब एक बार फिर पूरा राज्य दहशत में है।

प्रशासन ने तटीय इलाकों को छोड़ने की दी सलाह

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी के बीच प्रशासन ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए कहा है। उनालास्का में रहने वाले करीब 4100 मुछआरों को तट खाली करने का सुझाव दिया गया है। किंग कोव में रहने वाले 870 लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है। अमेरिका में पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप आ चुका है। 16 जुलाई को टेक्सास में 1.8 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। वहीं 23 जून को डेनाली बरो, एंकरेज और अलास्का में 4 की तीव्रता का भूकंप आया था