विधानसभा में रमी खेलते दिखे महाराष्ट्र के कृषि मंत्री, विपक्ष ने साधा निशाना

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानसभा में रमी खेलते हुए वीडियो वायरल हो गया। इस पर विपक्ष ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे सदन की गरिमा का अपमान बताया है।

विधानसभा में रमी खेलते दिखे महाराष्ट्र के कृषि मंत्री, विपक्ष ने साधा निशाना

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानसभा में रमी खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा. जहां विधानसभा सत्र के दौरान वो आराम से गेम खेलते नजर आ रहे है. वीडियो सामने आने के बाद अब विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरु कर दिया है.  

NCP (शरद पवार गुट) के रोहित पवार ने वीडियो शेयर किया
इस वीडियो को सबसे पहले NCP (शरद पवार गुट) के नेता रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ना सिर्फ माणिकराव कोकाटे पर निशाना साधा बल्कि NCP पर भी हमला बोला।

विपक्ष ने बताया गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार
माणिकराव कोकाटे सिन्नर विधानसभा सीट से विधायक हैं और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (NCP - अजित पवार गुट) से जुड़े हुए हैं। विपक्ष का कहना है कि विधानसभा जैसी जगह पर इस तरह का व्यवहार पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना है। वहीं कांग्रेस और NCP (शरद पवार गुट) ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि एक मंत्री से ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं की जाती। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की नेता किशोरी पेडनेकर ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि "यह सदन की गरिमा का अपमान है।"