Operation Sindoor PC: पाक के निशाने पर नागरिक, 400 ड्रोन दागे
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया भारतीय आर्म फोर्सेस ने कैसे पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत 8 से 9 मई की रात हुए युद्ध की जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने हमलों की जानकारी दी.
8-9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय युद्ध क्षेत्र में कई बार हमला किया. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर घुसपैठ का प्रयास किया गया. फायरिंग की गई. भारत ने घुसपैठियों को मार गिराया. पाकिस्तान ने LOC पर भारी गोलीबारी की. भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर घुसपैठ का प्रयास किया गया. फायरिंग की गई. पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन इस्तेमाल किए. इनका मकसद खुफिया जानकारी और वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी लेना था. इनकी जांच की जा रही है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने LoC पर भारी फायरिंग की, इसमें कुछ जवान घायल हुए हैं. मिसाइल और ड्रोन हमला किया और उस दौरान अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया. नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के लिए किया. पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान हमारा एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए बंद हैं, लेकिन पाकिस्तान के इलाके में नागरिक उड़ान चल रही थी. भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में संयम दिखाया और अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा तय की.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया है. भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तान. पाक की ओर से 300-400 ड्रोन दागे गए.