MP में नए जिलों को मिली मान्यता, मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा कलेक्टरों को मिली नई जिम्मेदारी!
मध्यप्रदेश के नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने आधिकारिक मान्यता दे दी है। अब इन जिलों के कलेक्टर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपीलीय अधिकारी होंगे।

मध्यप्रदेश में दो साल पहले बनाए गए तीन नए जिले – मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा – को अब चुनाव आयोग से आधिकारिक मान्यता मिल गई है। इसके साथ ही इन जिलों के कलेक्टर अब अपने-अपने क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव से जुड़े मामलों में अपील सुनने वाले अधिकारी (Appellate Officer) होंगे।
क्या बदला?
चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोग के सचिव सुमन कुमार दास ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है, और मध्यप्रदेश सरकार ने भी इसी आधार पर अपनी अधिसूचना जारी की है।
यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि नए जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ साफ़-साफ़ बंटी रहें और चुनाव से जुड़ी अपीलों और शिकायतों का निपटारा सीधे स्थानीय स्तर पर ही हो सके।