IPL की 16 मई से शुरू होने की संभावना, फाइनल 30 मई को संभावित
आईपीएल की शुरुआत की नई तारीख सामने आ गई है। IPL 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। फाइनल मुकाबला 30 मई को मुमकिन है।

IPL 2025. आईपीएल की शुरुआत की नई तारीख सामने आ गई है। IPL 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। फाइनल मुकाबला 30 मई को मुमकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स में BCCI सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी गई। अब बाकी 16 मैचों के लिए नया शेड्यूल जल्द जारी होगा।
जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले अब 16 मई से फिर शुरू हो सकते हैं और फाइनल 30 मई को आयोजित किया जा सकता है। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 9 मई को IPL 2025 सस्पेंड करना पड़ा था। BCCI ने लीग को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं है। अब स्थिरता आने के बाद BCCI बचे हुए 16 मैचों का नया शेड्यूल तैयार कर रहा है, जो जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा।
7 टीम प्ले ऑफ की रेस में बरकरार
IPL 2025 के तहत 74 मैच खेले जाने थे। 8 मई तक 58 मैच हो चुके थे। यानी अब 16 मुकाबले बाकी हैं। इनमें 12 मैच लीग स्टेज के हैं और 4 मैच प्ले ऑफ स्टेज के हैं। मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। IPL की 10 में से तीन टीमें प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं। हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई ये तीन टीमें हैं। बाकी टीमें अभी प्ले ऑफ की रेस में बरकरार हैं।