क्षेत्र की समस्याओं पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
प्रमुख मांगों में त्योंथर को जिला बनाना, अवैध वसूली रोकना, शिक्षा-स्वास्थ्य सुधार, किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान तथा रायपुर सर्कल को मऊगंज में शामिल न करने की मांग शामिल रही।

पब्लिक वाणी -त्योंथर
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी त्योंथर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन 10 सूत्रीय मांगों का एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। वरिष्ठ नेता कमांडो अरुण गौतम के नेतृत्व में आयोजित भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन सोहागी पहाड़ आरटीओ बैरियर के पास आयोजित हुआ।
इस दौरान एसडीएम त्योंथर को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की त्योंथर को जिला बनाया जाय, सोहागी पहाड़ पर आरटीओ द्वारा अवैध वसूली रोकने और चेक पोस्ट हटाया जाए, शिक्षा-स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था सुधार के साथ भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, बिजली की समस्या दूर की जाए वही किसानों-व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने तथा रायपुर सर्कल को मऊगंज में शामिल न किए जाने की मांग प्रमुख रूप से की गई।
ज्ञापन सौंपते दौरान अधिकारियों ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। हालांकि कमांडो अरुण गौतम ने चेतावनी दी कि यदि 20 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पुनः इससे भी बड़ा जन आंदोलन करेगी।
धरना प्रदर्शन दौरान यह रहे मौजूद-
आयोजित धरना प्रदर्शन के मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर मिश्रा, कमलेश गुप्ता कमलू, पार्षद असलम खान, अधिवक्ता मनोज सिंह गहरवार, प्रहलाद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष गढ़ी लालमणि कोल, बंसराज सोनी, शुभम केशरवानी, प्रवीण शर्मा, आकाश तिवारी, दिलीप मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कश्यप, विदुर मिश्रा, बेटू मिश्रा, दल प्रताप आदिवासी सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम जनमानस मौजूद रहे।