टीजर में 'मामू' कहकर फंसे जॉली! वकीलों का गुस्सा, कोर्ट से समन 'Jolly LLB 3' बन गई लीगल ड्रामा से लीगल झमेला

फिल्म का वकीलों ने किया विरोध कहां कोर्ट का मजाक बना रही जॉली LLB 3

टीजर में 'मामू' कहकर फंसे जॉली! वकीलों का गुस्सा, कोर्ट से समन 'Jolly LLB 3' बन गई लीगल ड्रामा से लीगल झमेला

Akshay-Arshad Starrer Jolly LLB 3 Caught in Legal Trouble: 12 अगस्त को रिलीज़ हुए ‘जॉली LLB 3’ के टीज़र ने रिलीज़ होते ही बवाल काट दिया है. सिनेमाघरो में नहीं बॉस कोर्टरूम में. फिल्म के एक सीन में, दोनों ‘जॉली यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (arshad warsi) जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) की कोर्ट में तीखी नोकझोंक करते नजर आते हैं. इस सीन से न कुछ वकीलों ऑफेंड हो गए हैं. अब जब वकील को नराज हो गए तो मामला कोर्ट में पहुंच गया.  

दरअसल, पुणे के रहने वाले वाजेद खान और गणेश म्हसके जो पेशे से वकील हैं.  फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है. कह रहे हैं कि क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर वकीलों और न्यायपालिका का खिलियां उडाई जा रहीं हैं. और इसे दिखाने के लिए भद्दे और आपत्तिजनक ह्यूमर का सहारा लिया गया है. वाजेद खान के मुताबिक 

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म में वकील जजों को 'मामू' कहकर संबोधित करते हैं, जो न्यायपालिका का सीधा अपमान है। इसके अलावा, कोर्टरूम को घरेलू झगड़े का अड्डा बना दिया गया है. जिससे पूरे वकील समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंची है.

इतना ही नहीं, प्रमोशन के दौरान अक्षय और अरशद का काला बैंड पहनना भी वकीलों को नगावार गुजरा है. कह रहे हैं कि ये पेशे की मर्यादा के खिलाफ है और इससे समाज के वकालत की छवि को नुकसान पहुंचता है. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए, जूनियर डिवीजन सिविल जज जे.जे. पवार ने फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स को समन जारी किया है, और 28 अगस्त को पुणे सिविल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. फिल्म का निर्देशन और लेखन सुभाष कपूर ने किया है. ‘जॉली LLB 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ-साथ अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, और यह इस साल अक्षय कुमार की पाँचवीं फिल्म होगी।