बॉलीवुड नहीं, इस बार साउथ स्टार्स ने मारी बाजी

ऑरमैक्स मीडिया की नई लिस्ट में शाहरुख तीसरे और सलमान 9वें नंबर पर हैं। अल्लू अर्जुन, अजित कुमार और महेश बाबू जैसे साउथ एक्टर्स ने लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। फिलहाल साउथ इंडस्ट्री के सितारे बॉलीवुड पर भारी पड़ रहे हैं।

बॉलीवुड नहीं, इस बार साउथ स्टार्स ने मारी बाजी
GOOGLE

ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) ने हाल ही में इंडिया के टॉप स्टार्स की लिस्ट जारी की है जिसमें सलमान और शाहरुख दोनों ही पीछे हैं। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का नाम पहला, दूसरा तो क्या सीधे तीसरे नंबर पर आया है और हद तो तब हो गई जब सलमान खान का नाम शाहरुख के बाद 9वें नंबर पर आया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि पहले नंबर पर कौन से स्टार आए हैं।

लिस्ट में पहले नंबर पर हैं साउथ के स्टार प्रभास। बाहुबली से फेमस हुए प्रभास को लिस्ट में पहला स्थान मिला है। 2002 में फिल्म "ईश्वर" से डेब्यू करने वाले प्रभास अब तक साउथ में कई फिल्में कर चुके हैं। बॉलीवुड में भी उन्हें कई फिल्में ऑफर हुई हैं। 2023 में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म "सालार" से भी उन्हें काफी फैन फॉलोइंग मिली।

दूसरा स्थान है साउथ के ही एक्टर विजय थलापथी का। साउथ में 69 से ज्यादा फिल्में दे चुके विजय अपने एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। विजय ने अपने फ़िल्मी करियर में कई पुरस्कार जीते हैं और उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रही हैं।

तीसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। 90 से ज्यादा फिल्में दे चुके शाहरुख जल्द ही "डॉन 3" और "किंग" मूवी में आने वाले हैं।

चौथे नंबर पर हैं साउथ के पुष्पा अल्लू अर्जुन "पुष्पा 2" ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब फैंस "पुष्पा 3" का भी इंतजार कर रहे हैं।

पांचवे नंबर पर हैं अजित कुमार, जिन्हें थाला अजीत के नाम से भी जाना जाता है। और छठे नंबर पर हैं साउथ के ही एक्टर महेश बाबू। अपने एक्शन और गुड लुक्स से जाने जाने वाले महेश बाबू अब तक 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

जूनियर एनटीआर सातवें नंबर पर हैं जबकि राम चरण आठवें नंबर पर हैं। दोनों की 2022 में आई फिल्म "RRR" को लोगों ने काफी पसंद किया था।

सबसे चौंकाने वाला नाम है सलमान खान का जिन्हें लिस्ट में 9वें नंबर पर रखा गया है। बॉलीवुड के स्टार कहे जाने वाले सलमान अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं आखिरी नंबर पर हैं पवन कल्याण, जो कि साउथ के ही एक्टर हैं और उन्हें भी उनके एक्शन मूवीज के लिए जाना जाता है। इस तरह ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री के सितारे चमक रहे हैं।