भारत माता की जय पर ट्रोल हुईं जान्हवी, अब दिया करारा जवाब
जन्माष्टमी कार्यक्रम में "भारत माता की जय" बोलने पर जान्हवी कपूर को ट्रोल किया गया। एक्ट्रेस ने कहा-रोज बोलूंगी भारत माता की जय।

हॉट लुक्स और अपनी अदाओं से हमेशा ट्रेंड में रहने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं। इस बार वो एक्टिंग या फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि "भारत माता की जय" बोलने पर ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में जन्माष्टमी पर जान्हवी कपूर दही हांडी के कार्यक्रम में गई थीं, जहां ऑर्गेनाइजर के कहने पर उन्होंने "भारत माता की जय" के नारे लगाए। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है। ट्रोलर्स ने कहा कि जन्माष्टमी में "भारत माता की जय" कौन बोलता है?
ट्रोलर्स को जान्हवी कपूर का जवाब
अब एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक स्टोरी भी अपलोड की है, जहां उन्होंने इवेंट की पूरी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि—
"उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम और बोलो तो भी... वीडियो को काट के मीम मटेरियल। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही नहीं, रोज बोलूंगी भारत माता की जय।"
जल्द ही उनकी नई फिल्म परम सुंदरी रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसे चेन्नई एक्सप्रेस मूवी का सेकंड पार्ट बताया जा रहा है और मूवी के कई सीन भी चेन्नई एक्सप्रेस से मिलते-जुलते हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।