छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 22 अधिकारी सस्पेंड, 7 रिटायर

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इस घोटाले में शामिल 29 अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 22 अधिकारी सस्पेंड, 7 रिटायर

राज्य सरकार ने 22 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि 7 अधिकारी पहले ही रिटायर हो चुके हैं।

2019 से 2023 के बीच 90 करोड़ की अवैध वसूली
EOW की जांच में सामने आया है कि इन अधिकारियों ने साल 2019 से 2023 के बीच 15 जिलों में पदस्थ रहते हुए करीब 90 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की। आरोप है कि इन अफसरों ने शराब की बिक्री और ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर भारी रिश्वत ली, जिससे राज्य सरकार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ।

चार्जशीट में दर्ज हैं गंभीर आरोप
EOW की चार्जशीट में साफ तौर पर बताया गया है कि ये अधिकारी शराब व्यवसाय से जुड़े ठेकेदारों और सप्लायरों से कमीशन और घूस वसूलते थे। इस घोटाले में बड़े स्तर पर बिना हिसाब-किताब के पैसे का लेन-देन किया गया, जो कानून के खिलाफ है।

सरकार की सख्त कार्रवाई
चार्जशीट दाखिल होने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए 22 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच आगे भी जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं।