छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा: खाई में गिरा बोरवेल ट्रक, 3 की मौत, 4 घायल

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गुरुवार 11 जुलाई की सुबह एक बोरवेल ट्रक के 60 फीट गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा: खाई में गिरा बोरवेल ट्रक, 3 की मौत, 4 घायल

घटना ग्राम चाटा (ग्राम पंचायत आगरपानी) के पास की हैं जहां एक मोड़ पर ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बताया की ये हादसा सुबह 5 बजे हुआ. आसपास के ग्रामीणों ने खाई में गिरे ट्रक को देखा और तुरंत कुकदूर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने जब मलबा हटाना शुरू किया, तो 6 लोग ट्रक के नीचे दबे हुए मिले। कुछ दबे हुए लोग "बचाओ-बचाओ" की आवाजें लगा रहे थे, जिससे रेस्क्यू टीम को पता चला कि कुछ लोग अभी जिंदा हैं।


खाई में बड़े-बड़े पत्थर और संकरी जगह होने के कारण राहत कार्यों में काफी कठिनाई आ रही है। हादसे के बाद घायलों को तुरंत कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें कवर्धा रेफर कर दिया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें अब भी मौके पर मौजूद हैं और बाकी लोगों की तलाश जारी है।


पुलिस के अनुसार, ट्रक में कुल 9 लोग सवार थे। ये सभी बोरवेल खनन से जुड़े मजदूर थे। ट्रक शहडोल से पंडरिया की ओर जा रहा था और इसमें खनन का भारी सामान लदा हुआ था। सवार लोगों में 6 मजदूर जशपुर जिले के और 3 मजदूर तमिलनाडु से थे। मृतकों में 1 तमिलनाडु और 2 जशपुर निवासी हैं।

प्रशासन ने शुरू किया जांच कार्य
प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वाहन में तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही इसकी वजह बनी। साथ ही ट्रक के दस्तावेज और ड्राइवर की डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं।