बिना काफिले के फल लेने न्यू मार्केट पहुंचे सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव बुधवार रात न्यू मार्केट पहुंचे, ठेले से फल खरीदे और डिजिटल पेमेंट किया। वापसी में सिग्नल पर रेड लाइट देख गाड़ी रोकी और ट्रैफिक नियमों का पालन किया।

बिना काफिले के फल लेने न्यू मार्केट पहुंचे सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक अलग ही अंदाज 10 जुलाई बुधवार रात को देखने को मिला। वे बिना किसी बड़े काफिले के अचानक न्यू मार्केट पहुंचे और एक ठेले से फल खरीदने लगे। इस दौरान उन्होंने दुकानदार को डिजिटल पेमेंट भी किया।

सीएम को यूं अचानक आम लोगों के बीच देखकर बाजार में मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने उन्हें पहचानते ही फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मगर सीएम ने बड़ी ही सादगी से फल खरीदे और आगे बढ़ गए।

जब सीएम अपनी गाड़ी से सीएम हाउस की ओर वापस जा रहे थे, तभी एक सिग्नल पर रेड लाइट हो गई। सीएम की गाड़ी वहीं रुक गई। उन्होंने ट्रैफिक को नहीं रुकवाया, बल्कि ग्रीन सिग्नल होने का इंतजार किया और तब ही गाड़ी आगे बढ़वाई।

लोगों में चर्चा का विषय बने सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव का यह सादगी भरा व्यवहार सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। लोग उनकी विनम्रता और नियमों का पालन करने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं।