उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य यात्रा, देखिए खास तस्वीरें
सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी वैदिक उद्घोष की थीम पर निकाली गई, जो शिप्रा नदी तक पहुंची।

सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल नई पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले। यह पहली सवारी थी, जो वैदिक उद्घोष की थीम पर आयोजित की गई। महाकाल की यह भव्य सवारी शिप्रा नदी तक पहुंची।देखिए बाबा महाकाल की सवारी की कुछ खास तस्वीरें!
सवारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस ने 3 ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे मार्ग की निगरानी की। इनसे महाकाल लोक, मंदिर परिसर और सवारी मार्ग जैसे संवेदनशील इलाकों की लाइव निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम में होती रही।