छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी: 9 जिलों में बाढ़ का खतरा, कई जगह ऑरेंज अलर्ट
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से 9 जिलों में बाढ़ का खतरा है और कई जगह ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, कवर्धा में बिजली गिरने से नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए 9 जिलों में अचानक बाढ़ आने और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. इनमे बलरामपुर, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर का नाम शामिल है.
इन जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, महासमुंद, गरियाबंद सहित 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम सहित 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट है. अगले 3 घंटों के लिए कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट और रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, जशपुर समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उम्मीद है कि कल, 11 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है.
बिजली गिरने से मौतें और जलस्तर में बढ़ोतरी
बुधवार को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान कवर्धा जिले के भौराटोला में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. वहीं, कवर्धा जिले में 8 जुलाई की शाम को भी एक ही परिवार की दो महिलाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी.
लगातार बारिश के चलते राजनांदगांव में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए 4 जलाशयों से कुल 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसमें मोंगरा बैराज से 20 हजार क्यूसेक, घुमरिया नाला बैराज से 10,800 क्यूसेक, सूखा नाला बैराज से 5,200 क्यूसेक और खातू टोला बैराज से 600 क्यूसेक पानी शामिल है. राजनांदगांव जिले में अब तक 250 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 10 मिमी अधिक है. इसमें से 156 मिमी बारिश पिछले चार दिनों में ही हुई है.
राज्य में बारिश की स्थिति
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 336.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है. रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 473.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 153.0 मिमी बारिश हुई है. अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.