RCB vs DC : दिल्ली ने लगाया जीत का चौका, बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंदा
ipl-2025 का 24वां मुकाबला गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंद कर जीत का चौका लगाया ।

RCB vs DC highlights. ipl-2025 का 24वां मुकाबला गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore )और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
राहुल की विस्फोटक पारी ने पलटी बाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी (93 रन) के दम पर आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हरा दिया। ये दिल्ली की इस सीजन में लगातार चौथी जीत रही तो वहीं आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरे मैच में हार मिली। इस मैच में एक समय आरसीबी पूरी तरह से दिल्ली पर हावी थी, लेकिन राहुल ने अपनी बैटिंग के दम पर पूरी बाजी पलट दी। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
आरसीबी की घर में हार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए हैं। उनके लिए फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने दमदार बल्लेबाजी की। सॉल्ट 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टिम डेविड ने 20 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।