भोपाल स्टेशन से पकड़ाया पानी में उगने वाला गांजा, 2 आरोपी भी गिरफ्तार
भोपाल में DRI ने पानी में उगने वाले विदेशी गांजे की की बड़ी खेप पकड़ी है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों के पास से 24.186 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड मिला है.

भोपाल में DRI ने पानी में उगने वाले विदेशी गांजे की की बड़ी खेप पकड़ी है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों के पास से 24.186 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड मिला है.
डीआरआई की टीम ने 20 अगस्त को बेंगलुरु और भोपाल स्टेशन पर एक साथ कार्रवाई की. बेंगलुरु से 29.88 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है. रेव पार्टियों में इस्तेमाल होने वाली ये गांजे की एक महंगी किस्म है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए प्रति किलो है.
डीआरआई ने ऑपरेशन वीड आउट चलाकर तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में मास्टरमाइंड आरोपी समेत 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह सोशल मीडिया के जरिए कॉलेज ड्रॉप आउट, अंशकालिक नौकरी पेशा या बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाते थे.
भोपाल में हुई जांच के बाद 20 अगस्त को थाईलैंड से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री को 21 अगस्त की सुबह बेंगलुरु के एक होटल में रोका गया. उसके पास 17.958 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिला.