पुलिस की वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी, रीवा IG का सख्त आदेश

सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी, गाड़ी या सरकारी संसाधनों का उपयोग कर रील बनाने वालों पर रीवा आईजी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मियों को निलंबन और विभागीय जांच का सामना करना पड़ेगा।

पुलिस की वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी, रीवा IG का सख्त आदेश

अगर आप सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में रील बनाते हैं। तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, रीवा आईजी गौरव राजपूत ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी, पुलिस की वर्दी, गाड़ी या कोई भी सरकारी वस्तु का इस्तेमाल कर रील बनाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, अगर रील या वीडियो बनाने के लिए सरकारी जगह का भी इस्तेमाल किया गया तो निलंबित भी किया जा सकता है।

आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि यह "जीरो टॉलरेंस" नीति है। यदि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी ने पुलिस यूनिफॉर्म में थाना परिसर के अंदर या बाहर, या पुलिस की जीप/संसाधन का उपयोग कर कोई भी इस तरह की रील बनाई तो पहले निलंबित किया जाएगा, फिर उसके ऊपर विभागीय जांच होगी।

कुछ ही दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी कई रील्स देखी जा रही हैं, जिनमें पुलिसकर्मी वर्दी में वीडियो पोस्ट करते हैं। इतना ही नहीं, कई लोग भी पुलिस की वर्दी पहनकर रील्स बनाते हैं, जिससे प्रशासन की गरिमा पर सवाल खड़े होते हैं।