इंदौर में करीब 2 लाख की 14.87 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 14.87 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर" 1 बाइक जब्त

इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने 14.87 ग्राम "ब्राउन शुगर, 1 बाइक के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पिछले कुथ समय से शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कैसे पकड़ाए दोनों आरोपी
शिवाजी नगर में क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे दोनों युवकों से पूछताछ की। इस बीच दोनों ने भागने की कोशिश की। जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया, सख्ती से पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम शुभम मलैया उम्र 29 वर्ष निवासी छत्रीपुरा इन्दौर एवंअमन नरवरिया उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा नगर ,मल्हारगंज इंदौर का होना बताया।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि, नशा करने का आदि है। नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों को बेचता था। आरोपी के खिलाफ थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 124/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।