गोविंदा पर धोखे का आरोप, पत्नी सुनीता ने मांगा तलाक
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की है और धोखा देने का आरोप लगाया है।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। उन्होंने The Hindu Marriage Act 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत अर्जी डाली है। सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था और रिश्ते को सही करने के लिए समय भी दिया था। लेकिन अभी तक मामला शांत नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनवाई के दौरान सुनीता हमेशा कोर्ट में उपस्थित रहती थीं लेकिन गोविंदा कभी नहीं आते थे। हाल में अपलोड किए गए उनके व्लॉग में उन्होंने तलाक से जुड़ी अफवाहों को लेकर भी बात की थी।
तलाक की खबर से हलचल
उन्होंने कहा था कि जो कोई भी मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, माता रानी उनको जरूर सजा देंगी। दोनों के बीच में तलाक क्यों हो रहा है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि एक इंटरव्यू के समय सुनीता ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि कोई घर से ही जुड़ा हुआ व्यक्ति है जो घर तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि हमेशा हसमुख रहने वाली सुनीता ने आज से कुछ दिन पहले एक व्लॉग भी डाला था, जिसमें वह यह कहती नजर आ रही थीं कि उन्हें सबसे ज्यादा पसंद गोविंदा हैं। लेकिन इस बीच तलाक की खबर से पूरे सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है।
सुनीता आहूजा ने व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का हवाला देते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अभिनेता गोविंदा से तलाक के लिए आधिकारिक तौर पर अर्जी दी है (Shocking: 38 years of marriage & with 2 mature kids) |#Govinda #Divorce #Bollywood #sunitaahuja #BiggBoss19 #Vijay #navimumbai pic.twitter.com/1omZRKEgh4
— Dr. Singh (@drsingh360) August 22, 2025