अनिल अंबानी की कंपनी पर 2,000 करोड़ का बैंक फ्रॉड, CBI ने दर्ज किया केस

अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस पर 2,000 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड का आरोप लगा है, जिस पर CBI ने केस दर्ज कर लिया है।

अनिल अंबानी की कंपनी पर 2,000 करोड़ का बैंक फ्रॉड, CBI ने दर्ज किया केस

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस पर 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के बैंक फ्रॉड का आरोप लगा है। CBI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस पर बैंक फ्रॉड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 23 अगस्त को CBI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस कंपनी के ऑफिस और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। इससे पहले भी 23 जुलाई को CBI ने अंबानी के रिलायंस ग्रुप के 35 से ज्यादा  ठिकानों पर छापेमारी की थी।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला साल 2017 से 2019 के बीच यस बैंक द्वारा दिए गए 2,000 करोड़ रुपए के लोन से जुड़ा है। यह लोन रिलायंस ग्रुप की कंपनियों को दिए गए थे, जिसके बाद पता चला कि लोन फर्जी कंपनियों और ग्रुप में डायवर्ट कर दिया गया था। यह मामला एक नहीं बल्कि दो कंपनियों को दिए गए लोन से जुड़ा है, जिनमें रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड का नाम शामिल है। दोनों को ही अलग-अलग लोन दिए गए थे, जिनमें फ्रॉड की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद CBI ने अनिल अंबानी की इन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले को लेकर नेशनल हाउसिंग बैंक, सेबी, नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी दूसरी एजेंसियों ने भी ED के साथ जानकारी शेयर की है और अब ED इस मामले की जांच कर रही है।