खाद सहित अन्य समस्याओं का हल न होने पर पूर्व विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
मऊगंज जिले में खाद की भारी किल्लत, जले हुए ट्रांसफार्मरों और बढ़ते बिजली बिलों से परेशान किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना और नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरी लाल कोल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की।

पब्लिक वाणी मऊगंज
मऊगंज जिले में खाद की किल्लत से अन्नदाता परेशान है, जले हुए ट्रांसफार्मर और भारी-भरकम बिजली बिल आदि को लेकर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना एवं नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरी लाल कोल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर मऊगंज से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जिले में किसानों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। एक ओर खाद की भारी कमी है तो दूसरी ओर आवारा मवेशियों और खराब पड़े ट्रांसफार्मरों के कारण किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। बिजली बिलों में भी अत्यधिक राशि वसूली जा रही है जिससे किसान त्रस्त हैं।
कलेक्टर से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा आज हालात इतने खराब हैं कि किसान पैसे लेकर भी खाद के लिए तड़प रहा है। पहले सोसाइटियों में आसानी से खाद मिल जाती थी लेकिन अब किसान एक-एक बोरी के लिए परेशान है।
बीते 20 सालों में किसानों की ऐसी दुर्दशा नहीं देखी गई। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार किसानों, युवाओं और आम जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है। यह वोट चोरी की सरकार है, ईवीएम की सरकार है।
जबसे भाजपा सत्ता में आई है, हर वर्ग की हालत खराब हो गई है। न खाद है, न ट्रांसफार्मर, ऊपर से भारी बिजली बिल ?आखिर किसान जिए कैसे ?” कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट रूप कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना एवं नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरी लाल कोल सहित दर्जनभर पदाधिकारी मौजूद रहे।