MP News: शादी से 1 दिन पहले दूल्हे ने किया इंकार, दुल्हन ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज जारी
रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र में दूल्हे ने एक दिन पहले शादी के लिए मना कर दिया, जिसकी वजह से दुल्हन ने जहर खा लिया. युवती का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. दूल्हे पक्ष का कहना है कि जिस लड़की से शादी होनी थी, उसकी दूसरी शादी की जा रही थी, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. वहीं लड़की पक्ष का कहना है कि लड़के वालों को जानकारी थी. लड़के की डिमांड है कि उसको दुल्हन की छोटी बहन से शादी करना है. इस मामले में दोनों पक्ष ने थाने में शिकायत की है.

REWA.रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के एक दिन पहले लड़के ने एक ऐसी डिमांड कर दी जिसे सुन लड़की पक्ष के पैरो तले जमीन खिसक गई। जहां दूल्हे ने शादी से इंकार किया तो नाराज दुल्हन ने जहर खा लिया जिसका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल, मनगवां थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी सीधी के एक युवक से 18 अप्रैल को तय हुई थी,घर में बड़े धूमधाम से शादी की तैयारियां चल रही थी, रीति-रिवाज के अनुसार सारे कार्यक्रम हो रहे थे। 16 अप्रैल को तिलकोत्सव का कार्यक्रम हुआ दोनों पक्षों में सब कुछ सामान्य था, सब शादी की तैयारियों में व्यस्त थे, लेकिन शादी के ठीक एक दिन पहले 17 अप्रैल को होने वाले दूल्हे के एक फोन कॉल ने सब कुछ बदलकर रख दिया.
कन्या पक्ष ने आरोप लगाया है कि लड़के ने लड़की के पिता को फोन किया और कहा मुझे आपकी छोटी बेटी पसंद है और मैं उसी से शादी करना चाहता हूं। मैं आपकी बड़ी बेटी से शादी नहीं करूंगा दोनों ही पक्ष के लोगों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है। दूल्हे पक्ष का कहना है कि जिस लड़की से शादी होनी थी उसका दूसरा विवाह किया जा रहा था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी, जिसके चलते लड़के ने विवाह से मना कर दिया। वहीं लड़की पक्ष का कहना है कि लड़के पक्ष को सबकुछ पता था लेकिन तिलक के बाद वो बदल गए। दूल्हे के लिए गए इस फैसले से शादी के घर में जैसे भूचाल आ गया और इसी दौरान दुल्हन ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसे गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूल्हे के शादी से इनकार किए जाने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया और दोनों ही पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी बात रखी एक ओर दुल्हन के परिजनों का कहना है कि शादी के दिन दूल्हे ने अचानक फैसला बदला और बड़ी बेटी की जगह छोटी बेटी से शादी करने की बात करने लगा। जबकि 2 दिन पूर्व 16 अप्रैल को ही तिलक कार्यक्रम संपन्न हुआ है और शुक्रवार को बारात रीवा के विराट पैलेस में आने वाली थी। दूल्हे के लिए गए इस फैसले से शादी के घर में गम का माहौल हो गया है।