डेंगू और मलेरिया बचाव जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, बच्चों को दिए बचाव के टिप्स
जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाते हुए रीवा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रीवा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिले भर में अभियान चलाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में निजी स्कूल संस्कार पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जिला मलेरिया कार्यालय तथा फैमिली हेल्थ इंडिया संस्था के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में एंबेड परियोजना की समन्वयक कंचन सिंह ने विद्यार्थियों को पोस्टर और ब्रोशर्स के माध्यम से डेंगू और मलेरिया रोग के प्रमुख लक्षणों तथा उपचार की जानकारी दी।
मच्छरों से बचाव के लिए घरों के आसपास, पुराने बर्तनों, टायर, गमलों आदि में पानी जमा न होने देने तथा घड़े, पानी की टंकी आदि की नियमित साफ-सफाई की सलाह दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
शरीर पूरी तरह से ढका रहे ऐसे कपड़ों का उपयोग करें। सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और बुखार की शिकायत होने पर शासकीय अस्पताल में डेंगू और मलेरिया की नि:शुल्क जाँच कराएं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार समुचित दवा लेकर इन दोनों रोगों से पूरा बचाव हो जाता है। कार्यक्रम में शिखा द्विवेदी, अजीता द्विवेदी, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।