विदेश से लौटने के बाद CM यादव की पहली कैबिनेट बैठक, मंत्रियों को बताए एक्सपीरियंस
दुबई और स्पेन की यात्रा से लौटने के बाद सीएम डॉ़ मोहन यादव ने पहली कैबिनेट बैठक ली. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में विदेश यात्रा की जानकारी मंत्रियों को भी दी.

दुबई और स्पेन की यात्रा से लौटने के बाद सीएम डॉ़ मोहन यादव ने पहली कैबिनेट बैठक ली. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में विदेश यात्रा की जानकारी मंत्रियों को भी दी.
MP में बनेंगे डेटा सेंटर्स
सीएम विदेश में डेटा सेंटर्स को एक्पलोर करके आए हैं. कैबिनेट बैठक में भी मध्य प्रदेश में विश्वसनीय डेटा सेंटर्स विकसित करने की योजना पर मंथन हुआ है. डेटा एक्सचेंज और विकास से जुड़े इस सिस्टम में शोधकर्ता और नीति-निर्माता भी शामिल होंगे. यह प्रयास एमपी को एक डेटा-सक्षम और सुरक्षित राज्य के रूप में पहचान दिलाएगा.
अनुपूरक बजट पर चर्चा
कैबिनेट में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट और वित्त विधेयकों पर भी चर्चा हुई है. एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा गांधी सागर जल विद्युत गृह के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी गई है. यहां राणा प्रताप राजस्थान द्वारा 75 मेगावाट का प्लांट भी संचालित किया जा रहा है.
एमपी के हिस्से के 115 मेगावाट संयंत्र की क्षमता अब बढ़ाई जा रही है. 40 साल पुराने इस प्लांट के आधुनिकीकरण पर 464 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें सरकार का 30% हिस्सा होगा, शेष राशि लोन से जुटाई जाएगी.
उज्जैन में आयोजित होने वाले व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर को 50 % की छूट दी गई है. ग्वालियर में यह सुविधा पहले से लागू है.