निराश्रित गौवंश हटाने कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सभी एसडीएम और नगर निकाय अधिकारियों को सड़कों से गौवंश हटाकर गौशालाओं में सुरक्षित भिजवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पशु छोड़ने वालों पर ₹1000 जुर्माना लगाने को भी कहा गया है। सिरमौर, बैकुंठपुर, मनगवां, गंगेव और सेमरिया में विशेष अभियान चलाकर दर्जनों गौवंश को पकड़ा गया और गौशालाओं में सुरक्षित किया गया

निराश्रित गौवंश हटाने कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान

रीवा । बारिश के समय सूखे स्थान की तलाश में बड़ी संख्या में निराश्रित गौवंश तथा अन्य पशु सड़कों पर डेरा जमा लेते हैं। इनके कारण एक ओर जहाँ आवागमन में बाधा होती है वहीं दूसरी ओर कई बार गंभीर सड़क दुर्घटना होने पर जनधन के साथ-साथ पशुओं की भी हानि होती है।

इसे रोकने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप संचालक पशुपालन तथा निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में व्यवस्थित कराने के साथ-साथ गौवंश को निराश्रित छोड़ने वालों पर एक हजार का जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

इसके परिपालन में सिरमौर एसडीएम पीके पाण्डेय तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने नगर परिषद सिरमौर के निराश्रित गौवंशों को हांका गैंग से पकड़वाकर गौशालाओं में भिजवाया। नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह तथा पार्षदगणों ने भी इस कार्य में सहयोग किया।

सिरमौर नगर परिषद क्षेत्र के जयस्तंभ चौक, रीवा रोड, चचाई रोड, क्योटी रोड तथा शासकीय कार्यालयों के परिसर में विचरण कर रहे पशुओं को गौशाला तक पहुंचाया गया। सड़कों से निराश्रित गौंवश को हटाने के अभियान के तहत नगर पंचायत बैकुंठपुर में मुख्य मार्गों से लगभग 50 गौवंश को हटाकर गौशालाओं में भेजा गया।

गौशालाओं में इनके चारा, भूसा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। मनगवां में एसडीएम संजय जैन ने नगर परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से गौवंश को हाईवे से हटाकर कृषि उपज मण्डी परिसर भिजवाया गया। इनके चारे और भूसे की व्यवस्था की गई। गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए उनकी सींगो पर रेडियम टेप लगाए गए।

जनपद पंचायत गंगेव के कर्मचारियों द्वारा प्रयागराज मार्ग में कलवारी मोड़ पर कई गौवंश को हाईवे से हटाकर गौशाला भेजा गया। साथ ही निराश्रित पशुओं के सींग में रेडियम टेप लगाए गए। नगर परिषद सेमरिया में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में सुरक्षित और व्यवस्थित कराया।