निमिषा प्रिया को राहत: यमन में टली मौत की सजा

केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में मौत की सजा फिलहाल टाल दी गई है, जिसे 16 जुलाई को दिया जाना था। एक्टिविस्ट समूहों और धार्मिक नेताओं के हस्तक्षेप के बाद यह कदम उठाया गया है।

निमिषा प्रिया को राहत: यमन में टली मौत की सजा

यमन में मौत की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया को फिलहाल राहत मिल गई है। उन्हें 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी, लेकिन अब यह सजा टाल दी गई है। न्यूज़ एजेंसी ANI ने मंगलवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ एक्टिविस्ट ग्रुप और प्रभावशाली धार्मिक नेताओं ने इस मामले में दखल दिया, जिसके बाद निमिषा प्रिया की मौत की सजा स्थगित कर दी गई है। इससे पहले भी निमिषा को बचाने के लिए राजनयिक स्तर पर कई प्रयास किए गए थे। हालांकि, खबर यह भी है कि पीड़ित परिवार ने अभी तक क्षमादान या ब्लड मनी (मुआवजा) स्वीकार करने के लिए सहमति नहीं दी है।