खेसारी लाल यादव का बिहार और बीजेपी को लेकर तीखा हमला

खेसारी लाल यादव ने बीजेपी को लेकर विवादित पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बिहार से दूसरे राज्यों में काम के लिए जाने वाले लोगों की मुश्किलों को उजागर किया है।

खेसारी लाल यादव का बिहार और बीजेपी को लेकर तीखा हमला
GOOGLE

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैंं इस बार उन्होंने बीजेपी को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि- "ढोल पीटने से पहले ये सोच लेते कि बिहार से कितने लोगों को दूसरे राज्यों में काम करने जाना पड़ता है पूछिएगा अपने रिश्तेदार से कि कन्फर्म टिकट भी मिला या नहीं ".

इसके आगे उन्होंने लिखा कि- "सेमीकंडक्टर प्लांट दूसरे राज्य में लगता, जबकि अमृत भारत ट्रेन बिहार के लिए ठीक हैंं"

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ट्वीट 

हर साल दिवाली-छठ पूजा के समय दूसरे राज्यों से बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती हैंं जिसे लेकर केंद्र सरकार ने इस दिवाली और छठ के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की हैंं जिसे लेकर खेसारी यादव ने ट्वीट किया हैंं.

ये कोई पहली बार नहीं जब खेसारी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैंं इससे पहले उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को लेकर भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि - "कुछ दिन से नोटिस किया कि कई लोग Image Making के लिए वहाँ जाने लगे हैंं वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैंं."