खाद संकट पर किसान नेता का हमला, भाजपा पर कालाबाजारी का आरोप

प्रदेश में जारी खाद संकट को लेकर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव सिंह एडवोकेट ने सरकार को घेरा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खाद नहीं मिला तो गांव-गांव विरोध होगा।

खाद संकट पर किसान नेता का हमला, भाजपा पर कालाबाजारी का आरोप

पब्लिक वाणी- मऊगंज

प्रदेश भर में गहराते खाद संकट को लेकर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मोर्चा नेता शिव सिंह एडवोकेट ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता पिछले दो महीनों से खाद के लिए भटक रहा है, लेकिन मोहन सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति कभी भी गंभीर नहीं रही।

शिव सिंह ने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी में भाजपा कार्यकर्ता व नेता शामिल हैं, जिसके कारण किसान समितियों में भूखे-प्यासे लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन का इतिहास रहा है कि हमेशा किसानों को खाद, पानी और बिजली के संकट से जूझना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- रीवा: अक्टूबर में लगेगा विशाल रोजगार मेला- https://publicvani.com/rewa-swarozgar-review-commissioner-meeting-2025

उन्होंने चेतावनी दी कि अब समय आ गया है जब गांव-गांव मुख्यमंत्री और भाजपाइयों को सबक सिखाया जाएगा। यदि इस बार किसानों को खाद नहीं मिला और फसल चौपट हुई, तो प्रदेशवासी अन्न के अभाव में भूखों मरने पर मजबूर होंगे।