जिले में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान: स्कूल-कॉलेजों में चला जागरूकता कार्यक्रम

रीवा जिले में शुक्रवार को "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म और संवाद सत्रों के जरिए युवाओं और आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

जिले में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान: स्कूल-कॉलेजों में चला जागरूकता कार्यक्रम

रीवा। जिले में नशे से दूरी हैजरूरी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संचालित स्कूलों/कॉलेजों व शिक्षण संस्थाओं में नशे के प्रति जन-जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। लोगों लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक, संवाद सत्र के माध्यम से नशा के प्रति जागरुक किया गया।

साथ ही नशा न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना एवं नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करना था। झुग्गी झोपड़ी व चिन्हित स्थान (हॉटस्पाँट) में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर नशे दूर रहने व नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान, सामाजिक समस्याओं और जीवन पर उसके प्रभाव के बारे मे जागरूक किया गया। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने हेतु की गई है। नशे के आदी व्यक्तियों एवं परिवार वालों को नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्रों की जानकारी भी इस दौरान दी गई।

सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से नशे में लिप्त व्यक्तियों को परामर्श एवं चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने के संबंध में भी जागरूक किया गया। इसके अलावा स्कूल व कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाओं आस-पास तम्बाकू, सिगरेट की गुमटी न लगाने की समझाइस दी।

पुलिस ने जनमानस से निवेदन किया कि वो नशे से दूर रहें एवं अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें साथ ही नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग दें। लघु फिल्म नशामुक्त अभियान में स्वस्थ, समृद्ध और नशामुक्त समाज को आगे बढ़ाने का सशक्त प्रयास किया गया।