नर्सिंग छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डॉ. अशरफ निलंबित

शासकीय नर्सिंग कॉलेज रीवा में 80 से अधिक छात्राओं ने ईएनटी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद अशरफ पर मानसिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं ने सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कर कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। बढ़ते दबाव के बीच कॉलेज प्रशासन ने डॉ. अशरफ को निलंबित कर अधिष्ठाता कार्यालय से संबद्ध कर दिया। छात्राओं ने अब उच्च स्तरीय, निष्पक्ष जांच समिति गठित करने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया है।

नर्सिंग छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डॉ. अशरफ निलंबित

रीवा। शासकीय नर्सिंग कॉलेज रीवा में छात्राओं द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद ईएनटी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. मोहम्मद अशरफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं ने मानसिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाते हुए कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।

करीब 80 छात्राओं ने डॉ. अशरफ के खिलाफ सामूहिक शिकायत प्रस्तुत कर कहा था कि उनके व्यवहार से वे असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज डीन ने आंतरिक परिवाद समिति को मामले की जांच सौंप दी थी, जिसकी अध्यक्षता नेत्र रोग विभाग की एचओडी डॉ. शशि जैन को सौंपी गई थी।

हालांकि, जांच प्रक्रिया शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद छात्राओं ने समिति की निष्पक्षता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। आरोप है कि समिति की अध्यक्ष डॉ. जैन ने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की और डॉ. अशरफ को बचाने का प्रयास किया।

इसको लेकर छात्राएं नाराज हो गईं और उन्होंने कलेक्टर, कमिश्नर तथा एसपी कार्यालय तक पहुंचकर अपनी बात रखी। बढ़ते दबाव के बीच कॉलेज प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए डॉ. अशरफ को निलंबित करने का निर्णय लिया। प्रभारी डीन डॉ. प्रियंक शर्मा ने आदेश जारी कर उन्हें अधिष्ठाता कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। 

छात्राओं ने इस पूरे घटनाक्रम में उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच समिति गठित करने की मांग की है। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और पूरे मामले की पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाएगी।