INDORE NEWS:जानलेवा मांझे का कारोबार जारी, क्या लगाम लगा पाएगा प्रशासन
इंदौर में प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर की खुली बिक्री से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिनमें दो और युवक गंभीर घायल हुए और अब इन हादसो के बाद प्रशासन की सख्ती पर सवाल उठ रहे हैं।
इंदौर: शहर में एक बार फिर घातक और प्रतिबंधित चाइना डोर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार एम वाय अस्पताल में जारी है, इस मामले में कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी होने के बाद में शहर में चाइना डोर की बिक्री धडल्ले से जारी है। इंदौर शहर में प्रतिबंधित चाइना डोर शहर के लिए साक्षात मौत का फंदा बन गई है।
चाइना डोर से फिर दो बड़े हादसे हुए
रविवार शाम को इंदौर शहर में इस खूनी डोर से एक बार फिर दो बड़े हादसे हुए, जिसने प्रशासन के तमाम दावों और सख्त हिदायतों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों घायलों का उपचार एमवाय अस्पताल में चल रहा है।पहला दर्दनाक हादसा सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में हुआ। जब एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था, तभी अचानक चाइना डोर उसके गले में उलझ गई और पलक झपकते ही गला बुरी तरह कट गया।
रालामंडल हादसे के बाद भी नहीं सुधरे हालात, चाइना डोर की खुली बिक्री
दूसरे हादसे में, खजराना इलाके में एक अन्य युवक सलमान के पैर के अंगूठे में डोर उलझने से गहरा घाव हो गया। गौरतलब है कि 25 नवंबर को ही कलेक्टर शिवम वर्मा ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे और उसके दो दिन बाद ही रालामंडल इलाके में कक्षा आठवीं के 14 वर्षीय छात्र गुलशन की चाइना डोर से गला कटने के कारण मौत हो गई थी, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था। इन लगातार हो रहे हादसों के बीच, इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने चाइना डोर के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने का बयान दिया था।
प्रतिबंध के बीच चाइना मांझा बाजार में उपलब्ध, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लेकिन जमीन पर हालात नियंत्रण से बाहर दिख रहे हैं। सवाल यह है कि प्रशासन की नाक के नीचे यह जानलेवा मांझा अब भी कैसे बेचा जा रहा है। क्या प्रशासन इस चाइना डोर के सौदागरों पर कभी लगाम लगा पाएगा, इससे पहले कि कोई और ज़िंदगी खत्म हो जाए अब कलेक्टर वर्मा खुद शहर में प्रतिबंध के बावजूद चाइना मांझे की बिक्री की बात स्वीकार कर रहे हैं साथ ही अब चाइना डोर की बिक्री करने वालों को तुरंत जेल भेजने और रासुका जैसी कड़ी कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं।
sanjay patidar 
