आबकारी विभाग ने दी दबिश,अवैध मदिरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले के चाकघाट क्षेत्र में आबकारी विभाग ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 4 महिलाएं आरोपी हैं। कार्रवाई में 30 हजार रुपए से अधिक की अवैध मदिरा जब्त की गई।

आबकारी विभाग ने दी दबिश,अवैध मदिरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रीवा, जिले के आबकारी विभाग की टीम ने चाकघाट वृत्त में सोमवार को दबिश के दौरान भारी मात्रा में अवैध मदिरा बरामद की है। अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए 8 प्रकरण तैयार किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान 11.16 बल्क लीटर विदेशी मदिर प्लेन, 15.5 बल्क लीटर बीयर, 4.5 लीटर देशी मदिरा प्लेन, 35 लीटर हाथ भट्ठी, मदिर और 2900 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया है। बताया गया है कि दो ऐसे प्रकरण भी बनाए गए है, जो शराब दुकान के आसपास मदिरा पान करा रहे थे। बताया गया है. कि इस कार्रवाई के दौरान 30 हजार से ज्यादा कीमत की मदिरा जब्त हुई है। सोमवार को जो 8 प्रकरण तैयार किए गए हैं उनमें 4 महिला आरोपी हैं।