चंद मिनट की तूफानी बारिश से मऊगंज नगर परिषद के विकास की खुली पोल
पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बस स्टैंड सहित जगह-जगह भर गया पानी

प्रदेश की तरह मऊगंज जिले में भी बीते एक सप्ताह से मौसम की चल रही उथल-पुथल के दौरान सोमवार की दोपहर अचानक आसमान में छाए बादलों के बीच मऊगंज जिला मुख्यालय सहित आसपास के कई गांव में तूफानी बारिश हुई। चंद मिनट की तूफानी बारिश से जहां दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए वहीं विद्युत लाइन टूट गई। करीब आधे घंटे तक हुई तेज हवा के साथ तूफानी बारिश ने मऊगंज नगर परिषद में जन सुखाधिकार का दृष्टि से कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। बारिश के कारण बस स्टैंड सहित नगर परिषद क्षेत्र के कई जगहों पर घुटनों से ज्यादा पानी भर गया कई घंटे तक लोग परेशान रहे। गनीमत रही की बारिश का दौर रुक गया जिसके कारण जगह-जगह हुआ जल भराव का पानी जब घटा तब आम जन जीवन सामान्य हो पाया अन्यथा यदि बारिश का दौर जारी रहता तो जिस तरह से पानी निकासी बंद रही उससे लोग अपने घरों में कैद हो जाते।
उधर तूफानी बारिश के कारण दर्जनों की संख्या में पेड़ धराशाई होने के कारण विद्युत तार टूट गए जिससे जिला मुख्यालय की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूपेण बाधित रही। लोगों को उमस भरे मौसम में न केवल परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि दोपहर के बाद से कलेक्ट्रेट सहित शासकीय कार्यालयों में भी कार्यालयीन कार्य प्रभावित रहा।
बौराया विकास, नगर परिषद के बेहतर कार्यों की खुली पोल-
मऊगंज जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल उस समय खुल गई जब सोमवार की दोपहर करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश का पानी बस स्टैंड सहित आधा दर्जन से अधिक बसाहटो में भर गया गया।
नगर परिषद द्वारा पानी की व्यवस्थित निकासी न बनाए जाने का नतीजा यह हुआ कि हुई बारिश के चलते देखते ही देखते नालियों का कचरा युक्त गंदा पानी कई सड़कों एवं मोहल्लों भर गया। चंद्र मिनट की बारिश से हुए जल भराव के कारण बड़ा सवाल सामने आया की आखिर नगर परिषद मऊगंज क्षेत्र में विकास के झूठे दावे करने वाले जिम्मेदारों की निगाह पानी निकासी जैसी मूलभूत व्यवस्था पर क्यों नहीं पड़ी। आखिर वह कौन सी वजह थी कि जिम्मेदारों की नजर इस ओर नहीं गई और समय पर नालियों की सफाई क्यों नहीं कराई गई। वैसे तो हर नगर परिषदों में बेहतर साफ सफाई हेतु अकूत राशि खर्च की जा रही है खासतौर से जानलेवा मच्छर पनपने ना पावे इसके लिए नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के आदेश हैं। उधर वर्षा पूर्व नालियों की सफाई नितांत जरूरी है फिर भी देखा यह जा रहा है की शासन प्रशासन के मनसा अनुसार जिम्मेदारों द्वारा कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। इसी गैर जिम्मेदारी का नतीजा रहा कि चंद मिनट की बारिश से सार्वजनिक स्थानों से लेकर बसाहटो में पानी भर गया और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।पानी भराव से परेशान लोगों ने कहा कि चंद मिनट की बारिश से मऊगंज नगर के हालात यदि इस तरह निर्मित हुए तो आगामी बारिश के मौसम में नगर के हालात क्या होंगे चिंता का विषय है। लेकिन देखना अब यह होगा कि नगर प्रशासन समय रहते बेहतर व्यवस्था बनाने में आगे आता है या फिर इसी तरह भगवान भरोसे सब कुछ चलता रहेगा।