क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्रवाई में रतलाम का सप्लायर सहित लोकल MD ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार।

आरोपियों का, सस्ते दामों पर ड्रग्स शहर में लाकर, ड्रग्स का नशा बेचने एवं करने वाले लोगों को अधिक दामों पर MD ड्रग्स बेचना का था इरादा

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्रवाई में रतलाम का सप्लायर सहित लोकल MD ड्रग्स तस्कर  गिरफ्तार।

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

गनी पटेल: 11 कक्षा तक पढ़ा है और आरओ बोतल पानी बताने का कार्य करना बताया, आदतन आरोपी मोहम्मद गनी आदतन ड्रग्स तस्कर है एवं थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 64/25,  (17.17 ग्राम MD ड्रग्स प्रकरण) में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अरबाज का साथी था जो क्राईम ब्रांच के प्रकरण में वांटेड भी था।

मोहसिन मेव: 10 वी पास, वेल्डिंग का कार्य पूर्व में करना बताया एवं आदतन आरोपी 02 बार अवैध मादक पदार्थ तस्करी NDPS एक्ट में नागपुर (महाराष्ट्र) ओर जावरा (रतलाम) जेल जाना कबूला है

इसी अनुक्रम में मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा बीमा हॉस्पिटल, रिक्शा स्टैंड के पीछे मारीमाता चौराहा, इंदौर पर पहुंचे जहां मुखबिर के द्वारा बताए हुलिए के 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख घबराने लगे, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). मोहम्मद गनी पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी खजराना इंदौर एवं (2).मोहसिन मेव उम्र 31 वर्ष निवासी जावरा जिला रतलाम का होना बताया ।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि नशा करने का आदि है MD ड्रग्स सस्ते दामों पर लाकर शहर में अपने साथी एवं नशे के आदि लोगों को सप्लाई करने का था इरादा।आरोपी के कब्जे से 54.78 ग्राम "MD ड्रग्स"जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 106/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।