तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत, तीन घायल
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महसांव रेडियो स्टेशन के पास बुधवार दोपहर दो बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

रीवा। जिले के गुढ थाना क्षेत्र के महसांव रेडियो स्टेशन के समीप बुधवार की दोपहर दो बाईकों के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल लाया गया है जहां उपचार जारी है। घटना के संबंध में धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर दो बाईकों में सीधी टक्कर गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महसाव रेडियो स्टेशन के सामने हो गई। इस सड़क हादसे में एक बाइक पर दो लोग सवार थे जबकि दूसरी बाइक में एक युवक सवार था दोनों बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं अचेत अवस्था में तीनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। बताया गया कि घटना में एक बाइक में सवार रामलाल साकेत और गंगा साकेत निवासी ग्राम चौडिय़ार थाना गुढ़ घायल हुए है, जबकि दूसरे बाईक में सवार युवक की पहचान का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा था।