Virat Kohli के टेस्ट संन्यास के बाद गंभीर-शाह ने दी बधाई

विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली के संन्यास के बाद पूरे क्रिकेट समुदाय ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई दी और उनकी विरासत को सलाम किया।

Virat Kohli के टेस्ट संन्यास के बाद गंभीर-शाह ने दी बधाई
image source : google

virat kohli retirement. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली ने भी अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दो दिग्गजों का एक साथ जाना टेस्ट क्रिकेट के एक युग के अंत जैसा है। कोहली के संन्यास के बाद पूरे क्रिकेट समुदाय ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई दी और उनकी विरासत को सलाम किया।

उनकी कप्तानी में भारत ने न सिर्फ रिकॉर्ड जीतें दर्ज कीं बल्कि विदेशों में भी जीत का नया इतिहास रचा। विराट कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, टेस्ट क्रिकेट की भावना थे,ऐसा कई पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर लिखा। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता न कप्तान के रूप में, न खिलाड़ी के रूप में। अब जब कोहली और रोहित दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर है।

एक शख्स जिसके पास शेर जैसा जज्बा है- गंभीर

गंभीर ने कोहली के संन्यास पर कमेंट करते हुए लिखा- 'एक शख्स जिसके पास शेर जैसा जज्बा है. तुम्हें याद करूंगा चिक्स...'  आपको बता दें कि गंभीर और कोहली दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी समय तक साथ-साथ खेले हैं। अक्सर दोनों के बीच मैदान पर तनातनी भी हुई। लेकिन जुलाई 2024 में जब गंभीर भारत के हेड कोच बने तो उन्होंने और कोहली ने मिलकर गलतफहमियों को दूर किया। 

शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट कोहली- जय शाह

आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई

टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत, लेकिन एक महान विरासत की शुरुआत- बीसीसीआई

बीसीसीआई ने विराट कोहली के संन्यास पर पोस्ट करते हुए लिखा- टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत, लेकिन एक महान विरासत की शुरुआत। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनकी आक्रामक कप्तानी, अद्वितीय बल्लेबाजी और अडिग नेतृत्व ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। 

आरसीबी ने भावुक पोस्ट कर किया शुक्रिया

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भावुक पोस्ट की है। टीम ने अपने पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज के लिए लिखा- उनकी चाल, उनके शॉट, उनके हाव-भाव, उनका जश्न मनाने का अंदाज,सबकी कमी खलेगी। RCB ने कोहली को सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि भावना बताया, जो मैदान पर अपनी ऊर्जा, जुनून और नेतृत्व से सभी को प्रेरित करते थे। टेस्ट फॉर्मेट से कोहली का जाना क्रिकेट की आत्मा से एक जुझारू योद्धा के रुखसत होने जैसा है।