मस्क और ट्रंप के बीच विवाद : राष्ट्रपति ने मस्क के सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करने की दी धमकी।
इलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच इलेक्ट्रिक वाहन नीति और खर्च बिल को लेकर तीखी बहस हुई। मस्क ने ट्रम्प को राष्ट्रपति पद के लायक नहीं बताया और 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को 'बिग अग्ली बिल' कहकर फिजूल बताया। ट्रम्प ने मस्क की कंपनियों की सब्सिडी और सरकारी ठेके खत्म करने की धमकी दी, जिससे टेस्ला और स्पेसएक्स पर सीधा असर पड़ सकता है।

हर्षिता सिंह
इलॉन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार से हटते ही अमेरिका में किया उनके सरकार का विरोध | बीते गुरुवार की रात दोनों के बीच बहुत तीखी बहस हुई, बात-बात में बहस इतनी बढ़ गयी की इलॉन ने ट्रम्प को उनके पद से हटवाने तक की बात कह दी | मस्क ने कहा की ट्रम्प इस पद के लायक ही नहीं है, उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए। इतना ही नहीं मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को फिजूलखर्ची बताया | वहीं, इलॉन मस्क के हमलो से नाराज़ ट्रम्प ने कहा की पहले मस्क इस बिल पर खामोश रहे क्योंकी तब उनका अपना फायदा था, इस लिए सरकार ने ये फैसला लिया है की इलॉन मस्क के कंपनियों के सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म कर दी जायेगी |
ट्रम्प ने मीडिया को बताया बहस की वजह
गुरुवार को देर रात 9:35 बजे ट्रम्प ने मीडिया को बुला कर बात की | बातचीत के दौरान पत्रकारों ने बिग ब्यूटीफुल बिल (टैक्स और खर्च बिल) की आलोचना के पीछे की बात, और ट्रम्प से उनकी राय पूछी | इसपे ट्रम्प ने कहा की - “मुझे हमेशा से इलॉन पसंद रहे हैं| अब उन्होंने सरकार छोड़ते ही अपनी राय बदल ली, उनको अगर कुछ बुरा कहना है तो वो मेरे बारे में कहे मगर रही बात बिल की तो बिल सुन्दर है, बिल में कोई कमी नहीं है| आगे ट्रम्प ने बताते हुए कहा की इलॉन को इस बिल के बारे में पूरी जानकारी थी, यहां बैठे प्रत्येक व्यक्ति से ज्यादा उनको इस बिल के बारे में जानकारी थी | पर उनको दिक्कत तब होना शुरू हुए जब उनको यह पता चला की हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैंडेट में कटौती करनी होगी, क्योंकि इसमें अरबों डॉलर का खर्च है।” ट्रम्प ने आगे कहा की, मैने उनकी बहुत मददत की है|
X पर ट्रम्प के दावे को झूठा बताया मस्क ने
इस बयान के बाद मस्क ने ट्रम्प का विरोध करते हुए X पर ट्रम्प के दावे को झूठा बताया और लिखा की, “मुझे टैक्स और खर्च के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी, ट्रम्प का ये दावा झूठा है। और मुझे यह बिल कभी नहीं दिखाया गया और इसे आधी रात को इतनी जल्दी पास किया गया कि कांग्रेस (संसद) के किसी भी सांसद को इसे पढ़ने का मौका तक नहीं मिला। उन्हों ने बताया की 'बाइडेन सरकार' ने यह निति बनाई थी, वह ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाये, और इसी लिए ट्रम्प और उनके समर्थक इसके खिलाफ हैं। उनका कहना है की हमे लोगो को इलेक्ट्रिक गाड़िया खरीदने को मजबूर नहीं करना चाहिए क्यूंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी हैं।ट्रम्प ने हाल ही में बताया था कि उनकी सरकार ने 'इलेक्ट्रिक वाहन मैंडेट' को खत्म कर दिया है, जिससे लोगों को अपनी पसंद की गाड़ी खरीदने की आजादी मिल गई है। ट्रम्प के इस फैसले का मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला पर सीधा असर पड़ेगा क्योंकि मस्क का बिजनेस मॉडल इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर ही टिका हुआ है।
मस्क ने ट्रम्प के विरोध में लगातार कई पोस्ट किए
मस्क कहा की ट्रम्प मेरे बिना चुनाव हार जाते, मस्क ने ट्रम्प के विरोध में लगातार कई पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा ' मेरे बिना ट्रम्प चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते। जिससे ट्रम्प चुनाव हर जाते |' इस पर ट्रम्प ने जवाब देते हुए कहा कि 'वे मस्क के बिना भी चुनाव जीत जाते।'ट्रम्प मस्क जावाब देते हुए कहा - 'ऐसी एहसान फरामोशी | '
ट्रम्प ने मस्क की सब्सिडी खत्म करने को लेकर ट्रुथ सोशल पर धमकी दी
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से मस्क को निशाने पर लिया और सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी, उन्होंने लिखा की- 'इलॉन मेरे लिए परेशानी बन रहे थे। इसीलिए मैंने उन्हें जाने के लिए कहा। मैंने उनका इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैंडेट खत्म कर दिया, जो लोगों को ऐसी इलेक्ट्रिक कारें खरीदने के लिए मजबूर करता था, जिसमे लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्हें सारी चीज़े महीनों से पता थी कि मैं ऐसा करूंगा, फिर भी वह पागल हो गए!'
मस्क ने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बंद करने की धमकी दी, फिर वापस लिया बयान
मस्क ने कहा की अगर सरकार मेरी कम्पनी का सब्सिडी खत्म और कॉन्ट्रैक्ट रद्द करना चाहती है तो ठीक है, तो अब स्पेस एक्स तुरंत अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को बंद करने पर काम करेगा। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने बताया कि वे ऐसा नहीं करेंगे। ड्रैगन यान नासा के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह अंतरिक्ष यात्रियों और कई जरूरी सामान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचाता है। अगर मस्क सच में इसे बंद कर देते, तो ISS का भविष्य और भी मुश्किल में पड़ सकता था क्योंकि उसकी हालत पहले से ही खराब है और उसके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। और मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर एनर्जी की छूट तो कम कर दी, लेकिन ऑयल-गैस कंपनियों को मिल रही मदद को वैसे ही रहने दिया, जो कि बहुत गलत है।और कहा की इस बिल में बहुत फालतू खर्च जोड़े गए हैं जिसका खर्च करने का कोई मतलबन नहीं है | उन्होंने कहा की 'इतिहास में ऐसा कोई कानून नहीं बना, जो साइज में भी बड़ा हो और काम में भी अच्छा करें।'मस्क ने ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल को 'बिग अग्ली बिल' बताते हुए कहा- बिग अग्ली बिल से सरकारी घाटा बढ़कर 2.5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा।
ट्रम्प और मस्क में जुबानी हमले लगातार तेज होते चले जा रहे है
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखाते हुए कहा की - मस्क के मेरे खिलाफ हो जाने से, मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यह काम उन्हें महीनों पहले करना चाहिए था। यह बिल कांग्रेस में पेश किए गए सबसे बड़े बिलों में से एक है। मैंने यह गड़बड़ी पैदा नहीं की है, और अगर कुछ गड़बड़ी हुई तो मैं इसे ठीक करने के लिए हूं। यह बिल हमारे देश के लिए बहुत बड़ा बिल है ये हमारे देश को महान और काबिल बनाने की राह पर ले जाएगा। 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन।'