MOBILE से निकलने वाली ब्लू रेज कितनी खतरनाक
Mobile Technology Explainer. अगर आप भी आदतन सिर के पास मोबाइल रखकर सोते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। मोबाइल फोन से निकलने वाली ब्लू रेज और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन धीरे-धीरे आपके शरीर और दिमाग पर असर डालती है, जो कि एक साइलेंट किलर की तरह काम करती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इससे नींद की गुणवत्ता, मस्तिष्क की सक्रियता, और लंबे समय में स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं, जैसे सिरदर्द, अनिद्रा, तनाव और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं। बेहतर होगा कि सोते समय मोबाइल को खुद से दूर रखें या ‘एयरप्लेन मोड’ में कर दें।