MP NEWS : रीवा में कचरे के ढेर पर लग रहा बड़ा बाजार

रीवा शहर में ट्रांसफर स्टेशन के पास लगने वाला सोमवारी बाजार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है- लेकिन वजह सकारात्मक नहीं है। गंदगी, कचरा और तेज बदबू के बीच हो रही खरीदारी से स्थानीय लोग और व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं।

रीवा. शहर में ट्रांसफर स्टेशन के पास लगने वाला सोमवारी बाजार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है- लेकिन वजह सकारात्मक नहीं है। गंदगी, कचरा और तेज बदबू के बीच हो रही खरीदारी से स्थानीय लोग और व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं।

यह शहर का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार है, जहां हजारों लोग रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें खरीदने आते हैं। लेकिन बाजार के आस-पास फैले कचरे के ढेर, सीवर की बदबू और अव्यवस्थित माहौल ने ग्राहकों और दुकानदारों दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कई बार नगर निगम और प्रशासन से शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। शिकायतों के बावजूद सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है, जिससे जनता में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।