MP NEWS : इंदौर में कोरोना की दस्तक, मिले दो नए मरीज

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कोविड-19 की वापसी हुई है। शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

MP NEWS : इंदौर में कोरोना की दस्तक, मिले दो नए मरीज
image source : google

इंदौर. देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कोविड-19 की वापसी हुई है। शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज केरल से लौटा इंदौर निवासी है, जबकि दूसरा मरीज अहमदाबाद से आया है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री की पुष्टि हो चुकी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।

दिल्ली और कर्नाटक में एडवाइजरी जारी

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में सोमवार से गुरुवार के बीच 20 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में भी पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य में फिलहाल 35 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 32 केस बेंगलुरु से हैं। बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की अपील

हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और कर्नाटक में किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। संक्रमण की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को सतर्क किया है। सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की अपील की है।