रिश्वत का वीडियो वायरल, इंजीनियर निलंबित | MP News
MP में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई: रिश्वत लेते इंजीनियर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहाँ पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के कार्यपालन यंत्री त्रिलोक सिंह वरकड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथों कैमरे में कैद किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की।
पब्लिक वाणी की रिपोर्ट और वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिलोक सिंह वरकड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही अब सहन नहीं की जाएगी।
यह घटना राज्य प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि नीचे से लेकर ऊपर तक पारदर्शिता और जवाबदेही तय करना जरूरी है। इस कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि सरकार अब भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर गंभीर है और दोषियों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
साथ ही, यह मामला प्रदेश भर के अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है कि रिश्वतखोरी जैसे अपराध अब छिपाए नहीं जा सकेंगे—जनता की नजर और कैमरे हर जगह हैं।
प्रदेश में ईमानदार प्रशासन और जवाबदेही की दिशा में यह एक जरूरी कदम माना जा रहा है।