जोधा-अकबर की शादी एक झूठ? राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का विवादित दावा
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने दावा किया है कि अकबर की शादी जोधा से नहीं, बल्कि एक दासी की बेटी से हुई थी। उन्होंने इतिहास में ब्रिटिश हस्तक्षेप और गलत तथ्यों को लेकर सवाल उठाए। बागड़े ने यह भी कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी अकबर से संधि नहीं की थी।

अकबर की शादी राजकुमारी जोधा से नहीं बल्कि दासी की बेटी से हुई थी. जी हाँ ये कहना है राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का. दरअसल हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुन कर अकबर की आत्मा ही स्वयं प्रकट हो जाएगी. मजाक से हट के बात करें तो इनका कहना है की हमें शुरू से गलत अकबरनामा पढाया गया है.
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का कहना हैं की..
ब्रिटिश इतिहासकारों ने शुरू से ही भारत के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया है. जिसकी वजह से कई गलतियां भी दर्ज की गयी है. हमें शुरू से जोधाबाई और मुगल बादशाह अकबर की प्रेमकहानी पढाई गयी है. लेकिन सच तो यही है की अकबरनामें में जोधाबाई और अकबर की शादी का जिक्र है ही नहीं.
बता दें की बुधवार शाम को उदयपुर में एक कार्यक्रम था जहां संबोधन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े जोधा अकबर की शादी पर चर्चा करते दिखे. उन्होंने ये भी कहा की..
“ऐसा कहा जाता है कि जोधा और अकबर की शादी हुई थी और इस कहानी पर एक फिल्म भी बनी थी. इतिहास की किताबें भी यही कहती हैं, लेकिन यह सब झूठ है. भारमल नाम का एक राजा था लेकिन उसने एक दासी की बेटी की शादी अकबर से करा दी थी.”
इसके अलावा वेह महाराणाप्रताप पर भी बयान देते नजर आये, उन्होंने कहा..
अब इस मामले में कितनी सच्चाई है ये तो इतिहासकार ही बता सकते है लकिन राज्यपाल बागड़े के इस बयान से राजनीतिक घमासान होना तो तय है.