मऊगंज में कार की डिग्गी से 1 लाख 14 हजार की चोरी

मऊगंज में दिनदहाड़े आशीर्वाद हॉस्पिटल परिसर के बाहर कार की डिग्गी से नकाबपोश बदमाशों ने 1 लाख 14 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, जिसमें बदमाश बाइक से आते और रुपए चोरी करते दिख रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई करने की बात कही गई है।

मऊगंज में कार की डिग्गी से 1 लाख 14 हजार की चोरी

मऊगंज जिला मुख्यालय के आशीर्वाद हॉस्पिटल परिसर में दिनदहाड़े कार की डिग्गी से नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक लाख 14 हजार रुपये चोरी हो गए। ग्राम पंचायत सचिव उमेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने यूनियन बैंक से यह राशि अपने मित्र संतोष मिश्रा के माध्यम से निकाली थी और अपनी कार की डिग्गी में रख दी थी।

चोरी की घटना और सीसीटीवी फुटेज

उमेश शुक्ला सीने में दर्द होने के कारण दवा लेने के लिए अस्पताल गए और कुछ देर बाद जब उन्हें पैसे की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने देखा कि कार की डिग्गी खुली थी और पैसे गायब थे। अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर आते हुए दिख रहे हैं, जो गाड़ी का दरवाजा खोलकर रुपए चोरी करते हैं। इसके बाद बदमाशों में से एक व्यक्ति अस्पताल के काउंटर पर जाकर दवाइयां खरीदता भी नजर आया।

शिकायत और पुलिस जांच

पंचायत सचिव उमेश शुक्ला ने मऊगंज थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक से सचिव का पीछा किया और जैसे ही वह अस्पताल में गए, उसी समय उन्होंने कार की डिग्गी से रकम चोरी कर ली। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में चूक को दर्शाती है और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस द्वारा शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई अपेक्षित है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।