मऊगंज में बसपा का आयोजित हुआ वृहद कार्यक्रम

बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई मऊगंज द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं संगठन समीक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रांतीय नेताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर जोर दिया।

मऊगंज में बसपा का आयोजित हुआ वृहद कार्यक्रम

राजेंद्र पयासी, मऊगंज

बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई मऊगंज द्वारा जिला कार्यालय मऊगंज में शुक्रवार को जिला स्तरीय संगठन समीक्षा एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आयोजित किया गया। पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार सेक्टर एवं के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी की रीत नीति को घर-घर गांव-गांव हर व्यक्ति तक पहुंचाने एवं आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सेक्टर एवं बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने तथा पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने और पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई गई। 

मऊगंज बसपा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता सुमन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी एडवोकेट दिलीप  बौद्ध रहे तो विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल, जोन प्रभारी रीवा विकास सिंह, जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रत्याशी देवतालाब अमरनाथ पटेल, जिला प्रभारी मऊगंज रावेंद्र बहादुर सिंह जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा एडवोकेट अभिषेक पटेल के उपस्थिति में जिले के कोने-कोने से आए सेक्टर एवं कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में बृहद सम्मेलन आयोजित किया गया। 

आयोजित सम्मेलन में मंचासीन अतिथियों के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें। आयोजित सम्मेलन में विधानसभा पूर्व प्रत्याशी, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, नगर परिषद कमेटी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जनपद सदस्य पूर्व  सरपंच वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों सहित सरपंच वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।