करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत

मोबाइल चार्ज में लगाते दौरान घटी घटना

करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत

राजेंद्र पयासी, मऊगंज


मऊगंज जिले के दामोदर गढ़ नामक गांव में बीती शाम करंट की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालिका की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह विद्युत बोर्ड में चार्ज हेतु मोबाइल लगा रही थी। 
मोबाइल चार्ज लगाते दौरान अचानक बालिका करंट की चपेट में आ गई और करंट का झटका इतना तेज था कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।


 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र के दामोदर गढ़ गांव निवासी प्रतिज्ञा यादव पिता अंबिका प्रसाद यादव उम्र 10 वर्ष बीती शाम अपने रिहायशी घर में मोबाइल चार्ज में लग रही थी। इस दौरान बिजली बोर्ड में लगा ढीला विद्युत तार अचानक गिर गया और विद्युत प्रवाहित तार बालिका को छू हो गया जिसके कारण वह करेंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी होते ही बालिका को लेकर परिजन सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया है।