सतनाम एग्रो इंडस्ट्री में चोरों ने बोला धावा

बाउंड्री फांदकर मील में घुसे बदमाशों ने ताला तोड़कर उठा ले गए चावल

सतनाम एग्रो इंडस्ट्री में चोरों ने बोला धावा

राजेंद्र पयासी, मऊगंज

जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जोधपुर जैकरा में संचालित सतनाम एग्रो इंडस्ट्री में बीती रात बाउंड्री फांदकर घुसे अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर स्टोर में रखा चावल उठा ले गए। राइस मिल के मालिक सतनाम सिंह द्वारा घटना की शिकायत नईगढ़ी थाना में दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि जिस दौरान बदमाशों ने चोरी की नीयत से राइस मिल के अंदर प्रवेश किया उस दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र के जोधपुर जैकरा गांव में संचालित सतनाम एग्रो इंडस्ट्री में बीती रात करीब 12 बजे राइस मिल की बाउंड्री फांद कर चार बदमाश अंदर प्रवेश कर गए। जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है उसके अनुसार मिल के अंदर सो रहे मशीन ऑपरेटर के पास से चोरी छुपे बदमाशों ने चाबी की चोरी की उपरांत सीसीटीवी रूम का ताला तोड़कर सीसीटीवी सिस्टम को डिस्कनेक्ट कर दिया। तत्पश्चात बदमाशों ने स्टोर का ताला तोड़कर 8 वोरी चावल उठा ले गए। राइस मिल के संचालक सतनाम सिंह द्वारा घटना की शिकायत पुलिस थाना नईगढ़ी में दर्ज कराई गई है। पीड़ित की शिकायत पर नईगढ़ी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर चोरी के घटना की जांच शुरू करदी है।