कौन हैं प्रशांत वीर, कैसे खिलाड़ी हैं? जिनके ऊपर कंजूस CSK ने इतना लुटा दिया!

IPL 2026 में अनकैप्ड प्लेयर प्रशांत वीर 14.20 करोड़ में बिके हैं. जो अपने आप में इतिहास है. इसी के Prashant Veer अब तक के सबसे मंहगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.

कौन हैं प्रशांत वीर, कैसे खिलाड़ी हैं? जिनके ऊपर कंजूस CSK ने इतना लुटा दिया!
image source : Google

IPL Auction 2026 में CSK ने प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ में खरीदा है. जो अपने आप इतिहास है. Prasant Veer अब तक के सबसे मंहगे बिकने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑक्शन वॉर में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ते हुए अपनी टीम में भरा है. इन्होंने यूपी टी 20 लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. प्रशांत बोलिंग और बैटिंग दोनों कर सकते हैं. इन्हें ऑलराउडर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ जडेजा और सैम कर्रन (Sam Curran) को ट्रेड किया था. दोनों के बदले उन्होंने टीम में संजू सैमसन को शामिल किया था.

नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं प्रशांत

UP T20 लीग में प्रशांत नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पहली बार पहचान बनाई. 20 साल लेफ्ट-आर्म स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने सैयद मुश्ताक अली में अच्छा परफॉर्म किया था. जिसके बाद लोगों की नजरों में आए. उनकी इस तरक्की पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजर थी और उन्होंने ट्रायल में भी उन्हें करीब से देखा था. इसका सबसे बड़ा कारण यही बताया जा रहा था कि वो रवींद्र जडेजा के लिए एक लंबे समय के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे थे.ॉ

प्रशांत वीर को हासिल करने के लिए CSK को पहले राजस्थान रॉयल से फिर सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. वो इसी के साथ IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. हालांकि, कुछ देर बाद कार्तिक शर्मा भी उसी कीमत पर CSK  में शामिल होकर इस लिस्ट में उनके साथ टॉप पर आ गए. 

वीर के पिछले कुछ धमाकेदार प्रदर्शन 

पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तरक्की साफ दिखी है. वीर मुंबई और कोलकाता के बीच घूमते रहे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उत्तर प्रदेश के अंडर-23 मैचों में सात दिनों में छह मैच खेले. उन्होंने SMAT में 170 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए है. साथ ही 6.76 की किफायती इकॉनमी से नौ विकेट भी लिए. वीर लेफ्ट-आर्म स्पिनर और मिडिल-ऑर्डर बैट्समैन हैं. वह पहली बार IPL में खेलेंगे. अब तक 12 T20 मैचों में उन्होंने 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं और नौ पारियों में 6.45 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि नोएडा ही एकमात्र सुपर किंग्स टीम नहीं होगी जिसके लिए वह खेलेंगे. अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते नज़र आएंगे. 

.