भोपाल में 2 जनवरी 2026 को होगा वर्ग-1 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

वर्ग-1 वर्ष 2023 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी पद वृद्धि के साथ सेकंड काउंसलिंग की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अभ्यर्थी आगामी 2 जनवरी 2026 को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

भोपाल में 2 जनवरी 2026 को होगा वर्ग-1 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

भोपाल। वर्ग-1 वर्ष 2023 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी पद वृद्धि के साथ सेकंड काउंसलिंग की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अभ्यर्थी आगामी 2 जनवरी 2026 को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले दो वर्षों से लगातार सरकार से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इस दौरान दर्जनों आंदोलन किए जा चुके हैं और लगभग सभी मंत्रियों से मुलाकात भी की गई है. अभ्यर्थियों ने मुंडन कर, दंडवत होकर सरकार से अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. 

अभ्यर्थियों का आरोप है कि उप मुख्यमंत्री ने दोनों संबंधित विभागों को स्वीकृत पदों पर नियमानुसार भर्ती करने के लिए पत्र लिखे जाने के बावजूद विभागों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. इससे हजारों योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

अब एक बार फिर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अभ्यर्थी 2 जनवरी 2026 को भोपाल में प्रदर्शन करेंगे. इस आंदोलन का नेतृत्व. मनोज दंडोतिया, देवेश पालीवाल, नीरज द्विवेदी एवं नागुसिंह देवड़ा करेंगे. अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक पद वृद्धि के साथ सेकंड काउंसलिंग की मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.