भारतीय सेना का जवान शैलेश कुमार दुबे लापता, परिजनों ने मांगी मदद
भारतीय सेना की 4 महार रेजीमेंट में पदस्थ जवान शैलेश कुमार दुबे. 24 घंटे से लापता हैं. वे अपने गृह नगर वैढन (सिंगरौली) से मणिपुर अपनी यूनिट के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अब तक यूनिट में रिपोर्ट नहीं कर पाए हैं.
सिंगरौली। भारतीय सेना की 4 महार रेजीमेंट में पदस्थ जवान शैलेश कुमार दुबे. 24 घंटे से लापता हैं. वे अपने गृह नगर वैढन (सिंगरौली) से मणिपुर अपनी यूनिट के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अब तक यूनिट में रिपोर्ट नहीं कर पाए हैं.
परिजनों के अनुसार शैलेश कुमार दुबे कल वैढन से बनारस पहुंचे थे. बनारस से दिल्ली की सुबह 7 बजे की फ्लाइट कैंसिल हो जाने के बाद उन्होंने परिजनों को सुबह 9 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने की जानकारी दी थी. हालांकि, रेजीमेंट से मिली सूचना के मुताबिक उनका सामान दिल्ली पहुंच गया, लेकिन वे खुद उस फ्लाइट में सवार नहीं थे.
निर्धारित समय पर यूनिट में रिपोर्ट न करने की वजह से उन्हें आउट ऑफ बीच बताया जा रहा है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि जवान शैलेश कुमार दुबे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन और आम नागरिकों से मदद की अपील की है. यदि किसी को भी जवान शैलेश कुमार दुबे के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत निचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें.
???? 7389448184
???? 9755063601
परिजनों ने प्रशासन से भी जल्द से जल्द खोजबीन कर जवान का पता लगाने की मांग की है.
shivendra 
